logo

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा होली त्योहार के दृष्टिगत होली जुलूस मार्ग निरीक्षण

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा होली त्योहार के दृष्टिगत होली जुलूस मार्ग श्री विश्वकर्मा मंदिर तरंग ओवर ब्रिज से अली नगर चौराहा, चौरहिया , बक्शीपुर नखास चौक, रेती चौक, घंटाघर से पांडेहाता तक पैदल निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नाला एवं नाली की सफाई सड़कों पर पैच वर्क पोलो पर प्रकाश की व्यवस्था लटकते हुए तारों को व्यवस्थित करने जुलूस मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने जुलूस मार्ग में पेड़ों टहनियों को छतवाने तथा खाली प्लाटों में पड़े हुए कूड़े का निस्तारण करने हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया इसके अलावा अतिक्रमण करने वालों एवं सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर चालान करने हेतु जोनल अधिकारी व सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया गया। प्रभारी कान्हा उपन को सड़क पर घूमने वाली गायों को पड़कर कन्हा उपवन में रखने एवं संबंधित पशु के मालिक पर चालान करने हेतु भी आदेश दिया गया। जुलूस मार्ग में जलकल से संबंधित कार्य जैसे लीकेज मरम्मत कार्यों को ससमय करने हेतू महाप्रबंधक जल को निर्देश दिया गया। जुलूस करने अतिक्रमण मिलने पर प्रभारी परिवर्तन दल को पूरे जुलूस मार्को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया। नगर आयुक्त अन्य समस्त अधिकारियों द्वारा पूरे रूट का पैदल निरीक्षण करके समस्त कमियो को देखा गया एवं निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया तथा दुकानदारों से नाले पर किए गए अतिक्रमण हटाने एवं दुकानों पर डस्टबिन रखने हेतु अपील किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय पार्षद, समस्त अपर नगर आयुक्त मुख्य अभियंता नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी समस्त अधिशासी अभियंता निर्माण/ जलकल/पथ प्रकाश, जोनल सेनेटरी अधिकारी समस्त सफाई निरीक्षक एवं अन्य उपस्थित थे

9
104 views